आगर। आगर के गांव पांचरुंडी में गेहूं के खेत में ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. किसानों ने कुएं की पाइपलाइन से आग पर जैसे-तैसे काबू पाया. दरअसल खेत पर गेहूं निकाल रही थ्रेशर मशीन से जुड़े ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई. गेहूं निकाल रहे किसानों के बीच ट्रैक्टर में आग लगने से खलबली मच गई.
गेहूं निकाल रहे थ्रेशर मशीन से जुड़े ट्रैक्टर में लगी आग, कुएं की पाइपलाइन से बुझाई आग - आगर
आगर के गांव पांचरुंडी में एक खेत पर गेहूं निकाल रही थ्रेशर मशीन से जुड़े ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई. जिसके बाद किसानों ने कुएं की पाइपलाइन से ट्रैक्टर में लगी आग बुझाई.
गेहूं निकाल रहे थ्रेशर मशीन से जुड़े ट्रैक्टर में लगी आग
आसपास के अन्य किसानों की मदद से कुएं की पाइपलाइन के माध्यम से ट्रैक्टर में लगी आग बुझाई गई. हालांकि तब तक ट्रैक्टर पूरा जल चुका था. आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने दमकल बुलाने के लिए आगर नगर पालिका को भी सूचित किया लेकिन दमकल में तकनीकी खराबी होने के चलते मौके पर नहीं पहुंच पाई. सूचना मिलने पर पहुंचे हल्का पटवारी ने मौका पंचनामा बनाया.