आगर। कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन ने हर किसी की कमर तोड़ कर रख दी है. लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं. ऐसे आर्थिक रूप से परेशान टूर-ट्रैवल संचालक व उनके चालकों ने मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर आवेदन दिया है.
टूर-ट्रैवल संचालकों ने आर्थिक मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर को दिया आवेदन - आगर मालवा न्यूज
लॉकडाउन के चलते लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं. ऐसे आर्थिक रूप से परेशान टूर-ट्रैवल संचालक व उनके चालकों ने मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर आवेदन दिया है.
![टूर-ट्रैवल संचालकों ने आर्थिक मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर को दिया आवेदन Tour-travel operators of Agar have submitted an application to the Collector](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7369897-659-7369897-1590583485347.jpg)
बता दें कि ये लोग दैनिक रूप से कमाने वाले लोग हैं, पिछले दो महीने से चले आ रहे लॉकडाउन के चलते इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. अपनी पहले की कमाई का जो रुपया इनके पास था वह अब खत्म हो चुका है. ऐसे में अब इनके सामने परिवार का पालन-पोषण करने की समस्या आ खड़ी हुई है. बुधवार को जिलेभर के टूर-ट्रैवल का व्यवसाय करने वाले ये लोग कलेक्टर के पास मदद के लिए पहुंचे.
टूर-ट्रैवल संचालक संघ के कमलेश नाथ ने बताया कि इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. काम दो महीने से बन्द पड़ा है. घर चलाने का संकट पैदा हो गया है. हमने आवेदन देकर प्रशासन से मांग की है कि जितना हो सके, हमें आर्थिक मदद करें, ताकि हमारे सामने परिवार को पालने का संकट खड़ा न हो.