आगर मालवा। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 2 अगस्त यानि रविवार को लगाए गए लॉकडाउन के चलते सड़के सुनीं दिखाई दीं. वहीं यह पहली बार है, जब लोग त्योहार के सीजन में अपने घरों में कैद हो गए हैं. सुबह 9 बजे तक दूध वितरण के बाद दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप सहित जरूरी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बन्द रहीं.
इस दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा सतत शहर में भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने की अपील की गई. हालांकि कुछ लोग बिना मास्क पहने बेवजह बाहर घूमते हुए नजर आए. ऐसे लोगों पर पुलिस और प्रशासनिक टीम ने स्पॉट फाइन भी लगाया.