आगर-मालवा। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार कोरोना पॉजटिव मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं. लिहाजा जिन जिलों में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं थे. वहां भी अब कोरोना ने दस्तक दे दी है. आगर मालवा में भी बुधवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जो दिल्ली से वापस लौटे थे.
आगर मालवा में दिल्ली से लौटे तीन जमाती पाए गए कोरोना पॉजिटिव - तीन जमाती पॉजिटिव
आगर मालवा में तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह तीनों जमाती दिल्ली से वापस लौटे थे. दिल्ली से लौटने के बाद तीनों जमाती मस्जिद में छिपे हुए थे.
तीन जमाती पाए गए पॉजटिव
दिल्ली से नलखेड़ा आए 12 में से 3 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. बाकी 9 की रिपोर्ट नेगेटिव है. बता दें कि, ये जमाती पिछले एक महीने से नलखेड़ा की एक मस्जिद में छिपे हुए थे. खुफिया विभाग की सूचना पर गत दिनों मस्जिद में छापा मारकर इन लोगों को निकाला गया था. इन लोगों को नलखेड़ा के एक सरकारी छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही सभी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है.
Last Updated : Apr 15, 2020, 2:56 PM IST