आगर मालवा । जिले में अब कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. रविवार को एक बार फिर 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें दो पुरूष और एक महिला शामिल है. तीनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड 19 सेंटर लेकर आई है. कोरोना पॉजिटिव में दो आगर के और एक मरीज सुसनेर से है. बता दें कि शहर की मस्जिद गली में बनाए गए कंटेंनमेंट एरिया के करीब 100 से ज्यादा लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.
आगर मालवा : लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, फिर मिले तीन नए संक्रमित - कोरोना पॉजिटिव केस आगर मालवा
जिले में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. एकबार फिर तीन नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिन्हें इलाज के लिए कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है.
बढ़ रही है कोरोना मरीजों की तादाद
लैब में ट्रू नॉट मशीन में सैंपल की जांच की गई, जिसमें मस्जिद गली के दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. वहीं सुसनेर के डाक बंगला निवासी एक महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि जिले मे अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 28 पर जा पहुंचा है, जिनमें 12 मरीज एक्टिव हैं, जिन्हें इलाज के लिए कोविड 19 सेंटर में भर्ती किया गया है.
कोरोना से अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.