मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुसनेर में बनेंगे तीन कोविड केयर सेंटर, 100 बेड की रहेगी व्यवस्था

आने वाले समय में कोरोना से निपटने के लिए मरीजों के लिए उत्तम व्यवस्था की जा रही है. यहां नए तीन कोविड सेंटर बनाएं जाएंगे. जहां मरीजों के लिए रहने के साथ ही मनोरंजन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.

team during inspection
निरिक्षण के दौरान टीम

By

Published : May 17, 2020, 4:49 PM IST

Updated : May 17, 2020, 9:28 PM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके चलते प्रशासन के द्वारा सुसनेर में 3 कोविड- 19 सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिनमें रहने वाले मरीजों के लिये उत्तम व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की जा रही है. इसको लेकर रविवार को एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार ओशीन विक्टर, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ दिवाकर पांडे नगर परिषद सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा ने तीनों कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया है.

तीन कोविड सेंटर

मिलेगा घर जैसा माहौल

डग रोड पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के भवन को कोविड-19 सेंटर बनाया जा रहा है. प्रत्येक सेंटर में 100- 100 बेड लगाए जाएंगे. इन सेंटरों में रहने वाले मरीजों के लिए व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की जाएगी जो एक घर में मिलती है. जिसमें भोजन-पानी सहित कई अन्य सारी सुविधाएं शामिल रहेगी. इसके अलावा इन सेंटरों में एक-एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. जो पूरे सेंटर की व्यवस्थाओं की जानकारी जिला प्रशासन को देता रहेगा. लोगों को यहां घर जैसा माहौल मिलेगा और मनोरंजन के साधन भी यहां मौजूद रहेंगे.

मनोरंजन के साधन

प्रशासन के द्वारा सुसनेर में बनाए जा रहे इन कोविड सेंटरों में एक और जहां मरीजों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था की जाएगी तो वहीं उनके मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी, साउंड सिस्टम भी लगाया जाएगा. इसके अलावा सोशल मीडिया और मोबाइल पर मनोरंजन के लिए इन तीनों ही सेंटरों को वाईफाई जोन भी बनाया जाएगा ताकि यहां रहने वाले मरीज तनाव में न रहकर, अपना घर जैसा माहौल महसूस कर सकें और उनका मनोरंजन भी होता रहे.

सुसनेर एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि सुसनेर में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय को कोविड सेंटर बनाया जा रहा है, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही यहां रहने वाले मरीजों के लिए घर जैसी व्यवस्था करने की कोशिश की गई है.

Last Updated : May 17, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details