आगर मालवा। जिले के सुसनेर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके चलते प्रशासन के द्वारा सुसनेर में 3 कोविड- 19 सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिनमें रहने वाले मरीजों के लिये उत्तम व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की जा रही है. इसको लेकर रविवार को एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार ओशीन विक्टर, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ दिवाकर पांडे नगर परिषद सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा ने तीनों कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया है.
मिलेगा घर जैसा माहौल
डग रोड पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के भवन को कोविड-19 सेंटर बनाया जा रहा है. प्रत्येक सेंटर में 100- 100 बेड लगाए जाएंगे. इन सेंटरों में रहने वाले मरीजों के लिए व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की जाएगी जो एक घर में मिलती है. जिसमें भोजन-पानी सहित कई अन्य सारी सुविधाएं शामिल रहेगी. इसके अलावा इन सेंटरों में एक-एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. जो पूरे सेंटर की व्यवस्थाओं की जानकारी जिला प्रशासन को देता रहेगा. लोगों को यहां घर जैसा माहौल मिलेगा और मनोरंजन के साधन भी यहां मौजूद रहेंगे.