आगर मालवा। जिले में सुबह से ही तेज गर्मी के साथ कड़क धूप थी, जिससे लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हो रही थी. वहीं शाम होते होते मौसम बदल गया और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया, लेकिन कुछ दिन पहले ही किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदा गया था. अभी भी खरीदी केंद्रो में गेहूं बड़ी मात्रा में खुले में रखा हुआ था, जो रविवार शाम हुई बारिश से छावनी स्थित सहकारी संस्था के खरीदी केंद्र पर खुले में रखा हजारों क्विंटल गेंहू भीग गया.
जिसके बाद केंद्र में कर्मचारियों ने गिरते पानी में गेंहू को गीला होने से बचाने के लिए तिरपाल से ढका, लेकिन तब तक कृषि उपज मंडी में काफी मात्रा में गेंहू भीग गया था.