मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पक्षियों के लिए अनूठी पहल, सतीश शास्त्री ने आगर की दुकानों को बना दिया प्याऊ - एमपी ब्रेकिंग

गर्मी के सीजन में पानी की किल्लत होना आम बात हो जाती है. अपने लिए पानी की पूर्ति करने लिए लोग कही से भी व्यवस्था जुटा लेते है लेकिन मूक पक्षी गर्मी के सीजन में पानी न मिलने के चलते आपने दम तोड़ देते हैं. ऐसे में गर्मी के सीजन में पक्षियों को पानी की समस्या न हो, इसके लिये शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ कुछ दुकानदार भी आगे आए हैं.

पक्षियों के लिए अनूठी पहल

By

Published : Mar 30, 2019, 3:22 PM IST

आगर-मालवा। जल है तो जीवन है, बिन पानी सब सून, पानी है तो ये जिंदगानी है, जैसे वाक्य राह चलते किसी भी दीवार पर लिखे दिख जाते हैं. इन वाक्यों से इंसान के लिए पानी की अहमियत का एहसास खुद-ब-खुद हो जाता है, लेकिन पानी की जितनी जरूरत इंसानों को है उतनी ही जरूरत अन्य पशु-पक्षियों को भी. पक्षियों की इस समस्या को आगर-मालवा में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सतीश शास्त्री ने समझा और पक्षियों के लिए एक नई शुरूआत की.

भीषण गर्मी के मौसम में जब सूरज आसमान से आग बरसा रहा होता है, तब इंसान अपने घरों में कूलर, एसी के सामने बैठ कर ठंडे पानी का आनंद लेता है, लेकिन पशु-पक्षी पानी की दो बूंद के लिए इधर-उधर भटकते हैं और कई बार तो पानी की तलाश में दम भी तोड़ देते हैं.

पक्षियों के लिए अनूठी पहल

इसी को ध्यान में रखते हुए सतीश शास्त्री ने शहर के दुकानदारों को पानी के सकोरे बाटें और उनमें पक्षियों के लिए पानी रखने की अपील की. सतीश की ये अपील रंग लाने लगी और शहर की कई दुकानें पक्षियों की प्याऊ बन गईं. सतीश की ये कोशिश बताती है कि हम भारतीय दुनिया में रहने वाले हर जीव का ध्यान रखना जानते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details