आगर मालवा। जिले की खंडेलवाल कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने अपनी मां और बहन के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया. युवती ने आरोप लगाया है की, नगरपालिका में पदस्थ इंजीनियर अजीत तिवारी ने शौचालय और सड़क के घटिया निर्माण के संबंध में की गई शिकायत का निराकरण करने के बजाय उन्हें फोन पर कहा की, 'हमारे घर का शौचालय चालू है, आप हमारे घर आ जाइए'. युवती ने इंजीनियर पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए उनके कार्यकाल की भी जांच करवाने की मांग की है. कलेक्टर संजय कुमार महिला को इस मामले के निराकरण का आश्वासन दिया है, जिसके बाद महिला ने धरना खत्म कर दिया.
नगर पालिका इंजीनियर ने महिला के साथ की अभद्रता, पीड़िता ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना
आगर मालवा की खंडेलवाल कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नगर पालिका इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दिया. महिला ने इंजीनियर पर अभद्रता का आरोप लगाया है.
बता दें की खंडेलवाल कॉलोनी में सड़क का निर्माण होने के चलते नाली काफी नीचे आ गई है, जिससे लोगों के घरों का पानी निकल नहीं पा रहा है, जिसकी शिकायत करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ, तो पूरा परिवार कलेक्टर के चेम्बर के आगे बैठ गया और करीब 3-4 घंटे तक पूरे परिवार ने वहीं धरना दिया.
नगर पालिका इंजीनियर अजित तिवारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा की, 'जिस कॉलोनी में सड़क बनाई गई है वहां के कुछ घर काफी नीचे बने हैं और सड़क बनाने के पहले उन लोगों से अपने घर के पानी की निकासी का उचित प्रबंध करने के लिए हमने कई बार कहा था, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया, अब उनकी जो परेशानी है उसका समाधान कर दिया जाएगा'.