आगर मालवा। सुसनेर में एक बार फिर प्रसुता महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर मौजूद स्टॉफ नर्स की लापरवाही के चलते मरीज आए दिन परेशान होते रहते हैं. एक बार फिर प्रसूता महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. जिसके संबंध में पीड़ित ने बीएमओ कुलदीप सिंह राठौर को एक शिकायती आवेदन दिया है. इस संंबंध में बीएमओ डॉ कुलदीप सिंह राठौर जांच के आदेश दिए हैं.
पीड़िता ने की नर्स की शिकायत, अभद्रता के लगाए आरोप - नर्स की शिकायत
आगर मालवा के सुसनेर में एक महिला ने नर्स की शिकायत की है. जिसमें उसने बताया कि उसके साथ अस्पताल में अभद्रता की गई. इसे लेकर बीएमओ डॉ कुलदीप सिंह राठौर जांच के आदेश दिए हैं.
पीड़ित ने आवेदन में बताया कि 8 मई को उसकी अस्पताल में डिलीवरी हुई थी. इस दौरान ड्यूटी पर तैनाम नर्स ने उसके साथ अभद्रता की. साथ ही नर्स द्वारा किए जाने वाला काम सफाई कर्मचारियों से करवाया जा रहा है. इसी के चलते उसे समस्या हो गई है. आवेदन में पीडिता ने डिलेवरी के दौरान लापरवाही के अन्य आरोप भी लगाए हैं.
पीडिता ने बताया कि अस्पताल में डिलीवरी के लिए आने वाली ग्रामीण महिलाओं के साथ डयूटी पर मौजूद नर्सों के द्वारा लापरवाही वाली बातें कई बार सामने आती रहती है. वहीं ये महिलाएं जानकारी के अभाव में डर के चलते शिकायत नहीं कर पाती हैं. पीड़ित महिला ने शिकायत करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.