मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व की कमलनाथ सरकार ने सुनियोजित तरीके से की थी मनोहर ऊंटवाल की हत्या: महेंद्र सिंह सोलंकी

आगर मालवा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कांग्रेस पर दिवंगत विधायक मनोहर ऊंटवाल की सुनियोजित हत्या करने का आरोप लगाया है.

MP Mahendra Singh Solanki
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी

By

Published : Oct 12, 2020, 1:03 AM IST

आगर मालवा। भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने दिवंगत भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल की हत्या का बड़ा आरोप पूर्व की कमलनाथ पर लगाया है. महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि गांव, गरीब, मजदूर, किसान और दलितों शोषित पीड़ितों की लड़ाई लड़ते हुए मनोहर ऊंटवाल का मौत हो गया. लेकिन वह बीमारी से नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से कांग्रेस की सरकार ने उनको मारा है.

महेंद्र सिंह सोलंकी का बड़ा बयान

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि जिस प्रकार से पूर्व की कमलनाथ सरकार भाजपा के कार्यकर्ताओं को चिन्हित करके द्वेषतापूर्ण कार्रवाई कर रही थी. उसका विरोध मनोहर ऊंटवाल ने पूरी ताकत से किया था. जिसके चलते कांग्रेस के लोगों ने उन्हें दबाने के लिए उनका अपमान किया, जिससे वह परेशान थे, बीमार थे, इसके बावजूद जनता के लिए लड़ते रहें.

महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि पुलिस ने जिस प्रकार से मनोहर ऊंटवाल की बीमारी का ध्यान न रखते हुए, उन्हें थाना में बैठाकर रखा और उनका अपमान किया. इससे उन्हें बहुत आघात हुआ था. जिसके चलते उनकी मृत्यु हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details