आगर मालवा। भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने दिवंगत भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल की हत्या का बड़ा आरोप पूर्व की कमलनाथ पर लगाया है. महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि गांव, गरीब, मजदूर, किसान और दलितों शोषित पीड़ितों की लड़ाई लड़ते हुए मनोहर ऊंटवाल का मौत हो गया. लेकिन वह बीमारी से नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से कांग्रेस की सरकार ने उनको मारा है.
पूर्व की कमलनाथ सरकार ने सुनियोजित तरीके से की थी मनोहर ऊंटवाल की हत्या: महेंद्र सिंह सोलंकी - mahendra singh solanki
आगर मालवा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कांग्रेस पर दिवंगत विधायक मनोहर ऊंटवाल की सुनियोजित हत्या करने का आरोप लगाया है.
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि जिस प्रकार से पूर्व की कमलनाथ सरकार भाजपा के कार्यकर्ताओं को चिन्हित करके द्वेषतापूर्ण कार्रवाई कर रही थी. उसका विरोध मनोहर ऊंटवाल ने पूरी ताकत से किया था. जिसके चलते कांग्रेस के लोगों ने उन्हें दबाने के लिए उनका अपमान किया, जिससे वह परेशान थे, बीमार थे, इसके बावजूद जनता के लिए लड़ते रहें.
महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि पुलिस ने जिस प्रकार से मनोहर ऊंटवाल की बीमारी का ध्यान न रखते हुए, उन्हें थाना में बैठाकर रखा और उनका अपमान किया. इससे उन्हें बहुत आघात हुआ था. जिसके चलते उनकी मृत्यु हुई है.