आगर। सुसनेर में 9 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण सांसद रोडमल नागर और विधायक राणा विक्रम सिंह करेंगे. एसडीएम कार्यालय के सामने लगाई जाने वाली डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के आसपास पार्क का निर्माण भी किया जाएगा. जिसको लेकर बाउन्ड्रीवॉल का काम भी किया जा रहा है.
संत रविदास जयंती के अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का होगा अनावरण
आगर के सुसनेर में 9 फरवरी को संत रविदास जयंती के मौके पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण सांसद रोडमल नागर और विधायक राणा विक्रम सिंह के हाथों किया जाएगा.
जिला प्रशासन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिस जगह पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा जिस जगह स्थापित की जाएगी उस पार्क का नाम भी अंबेडकर पार्क के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही प्रतिमा के लोकार्पण के बाद लाखों रूपयों की लागत से बन रहे पार्क में कई सुविधाएं भी नगरवासियों को मिल सकेंगी.
बता दें कि नगर परिषद ने कार्य योजना बनाकर एसडीएम कार्यालय के सामने की रिक्त पड़ी भूमि को शासन से आंवटित कराई है. काफी अड़चनों के बाद यहां प्रतिमा के लिए फाउंडेशन तैयार हुआ. पूरे परिसर में नगर परिषद के द्वारा टैंडर आमंत्रित कर बाउन्ड्रीवाल बनवाई जा रही है.
नगर परिषद सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर इस पार्क में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी.