मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंग्रेजों का बनाया देश का एक मात्र मंदिर, महाशिवरात्रि पर उमड़े भक्त

महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान विशेष पूजा अर्चना भी की गई.

The glory of Baba Baijnath is amazing
महाशिवरात्रि पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

By

Published : Feb 21, 2020, 5:10 PM IST

आगर मालवा। महाशिवरात्रि के पर्व पर चमत्कारिक स्थल प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन के लिए शुक्रवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से बाबा की झलक पाने के लिए भक्त घंटों कतार में लगे रहे. बाबा के दरबार में पूरे शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्र और दूर-दराज से भी भक्तों के आने का सिलसिला दिनभर चलता रहा. बाबा के दर्शन के लिए क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी पहुंचे.

महाशिवरात्रि पर बैजनाथ भक्त मंडल ने 170 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी प्रसादी के रूप में वितरित की. इस अवसर पर गर्भगृह में शिवलिंग को फूलों से सजाया गया, वहीं मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की गई. व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन का अमला पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया.

महाशिवरात्रि पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

अंग्रेजों का बनाया एकमात्र मंदिर

बता दें कि बाबा बैजनाथ महादेव का मंदिर चमत्कारी है, ये अंग्रेजों द्वारा बनाया गया भारत का एकमात्र मंदिर है. यहां पर हुई चमत्कारिक घटनाओं के चलते मंदिर काफी विख्यात है. भक्त अपनी मन्नत लेकर यहां आते हैं. शुक्रवार को हजारों की संख्या में दर्शनार्थी यहां पहुंचे. यहां 40 सालों से अखंड ज्योति जल रही है, साथ ही रामायण का पाठ भी निरंतर जारी है. शिवरात्रि के अवसर पर यहां नवग्रह की भी स्थापना की गई. वहीं महाशिवरात्रि के पर्व पर आरएएस ने बाबा के सम्मान में घोष निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details