मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन की अनदेखी का शिकार कंठान नदी, प्रदूषण की वजह से अस्तित्व पर खतरा

प्रशासन की अनदेखी के चलते आज कंठाल नदी सूखने के कगार पर है. नगर परिषद ने नदी में जल सहेजने के लिए गहरीकरण की योजना बनाई थी लेकिन नदी को स्वच्छ रखने की दिशा में आज तक कोई काम नहीं हुआ है.

नगर परिषद और लोगों की अनदेखी का शिकार बनी कंठान नदी

By

Published : Nov 16, 2019, 8:37 PM IST

आगर । कंठाल नदी इन दिनों पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी है. स्थिति ये बन गई है कि इसके पास से गुजरने वाले लोग उस रास्ते से परहेज कर रहे हैं. नदी में जल सहेजने के लिए निगम ने गहरीकरण की योजना बनाई थी लेकिन नदी को साफ रखने की दिशा में आज तक कोई काम नहीं हुआ. स्थिति ये है कि आज कंठाल नदी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी है.

प्रशासन की अनदेखी का शिकार कंठान नदी

नदी में मिल रहा नालों का पानी
स्थिति ये बन गई है कि सालों से इस नदी में नालों का पानी मिल रहा है. शहर के मेला ग्राउंड इलाके में नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, जयेश्वर महादेव मंदिर, कोलेश्वर महादेव मंदिर, शीतला माता मंदिर, कालेश्वर भगवान का मंदिर और कई अन्य धार्मिक स्थल हैं, जिनके दर्शन के लिए हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु यहां आते है.

नदी किनारे लगा कचरे का अंबार
कंठाल नदी को प्रदूषित करने में परिषद् के ही सफाई कर्मचारी लगे है. कर्मचारी हर रोज अपने-अपने इलाके में सफाई करते हैं और बस्ती का सारा कचरा इकट्ठा कर नदी किनारे डाल देते हैं. जिससे नदी और प्रदूषित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details