आगर मालवा।दस दिनों से जारी मोहर्रम का सोमवार को समापन हुआ. इस अवसर पर दसवें दिन जिलेभर में मुस्लिम समाज के लोगों ने नजदीकी तालाब में पहुंचकर ताजियों को विसर्जित कर ठंडा किया. इस दौरान सभी जगह पुलिस व प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही.
बता दें शहर में जमीदारपुरा, पटेलवाड़ी, छावनी, ईदगाह मैदान, कसाई मोहल्ला सहित अन्य स्थानों पर समाजजनों ने ताजिये बनाये थे. प्रतिदिन शाम के समय सीमित स्थानों तक छोटे बच्चे ताजिये लेकर निकलते थे. वहीं दसवें दिन समापन के अवसर पर ताजियों को ठंडा किया गया. शहर के ताजियों को ठंडा करने के लिए सारंगपुर मार्ग स्थित परसुखेड़ी तालाब का चयन किया गया.