आगर मालवा। श्रीराम की वनवास यात्रा अयोध्या शुरू होकर रामेश्वरम से होते हुए श्रीलंका में संपन्न हुई. भगवान राम की वनवास यात्रा का एक अहम पड़ाव देश का दिल यानी मध्यप्रदेश भी रहा. एमपी के अलग-अलग शहरों में भगवान राम कई रूपों में विराजे हैं. आगर मालवा जिले में भी भगवान राम की चमत्कारी मूर्तियां देखने मिलती हैं. आगर-मालवा के सुसनेर में श्रीराम का करीब 400 साल पुराना ऐसा मंदिर हैं, जिसमें अवध बिहारी दो रूपों में दर्शन देते हैं. मंदिर में राजाराम की दो तरह की प्रतिमाएं मौजूद हैं. एक प्रतिमा में श्रीराम का राजा रूप में, जबकि दूसरी में वनवासी के रूप दिखता है. यही इस मंदिर की खासियत भी है.
करीब 1600 ईवी पूर्व बने इस मंदिर के पुजारी बताते हैं कि, यहां दो मंदिर बनाए जाने थे, जो किसी कारण से नहीं बन सके. इसलिए एक ही मंदिर में राम भगवान के दोनों रूपों वाली मूर्तियों की स्थापनी की गई, कहा जाता है कि सुसनेर के अलावा ऐसा मंदिर कहीं और नहीं है.