आगर मालवा। जिले के सुसनेर में लॉकडाउन के लिए सख्त हुए प्रशासन ने एक मेडिकल दुकान सहित 2 किराना दुकानों को सील कर दिया. वहीं सुसनेर के तहसीलदार ओशिन विक्टर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर ये कार्रवाई की. इस मामले में जानकारी लगने पर सुसनेर नगर के सभी मेडिकल स्टोर्स ने विरोध स्वरूप अपने अपने मेडिकल स्टोर्स बंद कर दिए हैं.
लॉकडाउन के तहत तहसीलदार ने एक मेडिकल स्टोर और दो किराना दुकानों को किया सील - तहसीलदार ओशिन विक्टर
आगर मालवा के सुसनेर में लॉकडाउन के तहत प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए एक मेडिकल स्टोर सहित दो किराना दुकानों को सील कर दिया है, जिसके चलते सुसनेर नगर के सभी मेडिकल संचालकों ने विरोध स्वरूप अपने मेडिकल स्टोर्स बंद कर दिए हैं.
वहीं मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार के द्वारा मेडिकल दुकान को सील करने पर सभी मेडिकल संचालक एसडीएम मनीष जैन से चर्चा करने पहुंचे थे, तभी बातचीत में अधिकारी द्वारा सभी मेडिकलों के लाइसेंस निरस्त करने की बात कह दी. जिससे नाराज सुसनेर नगर के मेडिकल संचालकों ने एक साथ अपने-अपने मेडिकल का संचालन बंद कर दिया. संचालकों का कहना था की वे लोग जान हथेली पर रख लोगों की सेवा में लगे हैं लगातार सहयोग के बावजूद प्रशासन के द्वारा धमकी देना और असहयोग करना गलत है.
इस मामले में तहसीलदार ओशिन विक्टर ने बताया की फिलहाल 2 दिनों तक इन दुकानों को सील रखा जाएगा, बाद में यदि दुकानदार लिखित में आगे के लिए आश्वस्त करेंगे तो उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की सख्ती से अब सुसनेर में जरूरी सेवाओ में शामिल मेडिकल बंद है जिसका खामियाजा अब मरीज और उनके परिजन भुगत रहे हैं.