आगर मालवा। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत 18 जुलाई यानि शनिवार को पुरानी पेंशन और परिवार पेंशन की बहाली को लेकर मांग की गई, जहां क्षेत्र के शिक्षकों ने सुसनेर नगर पंचायत में राणा हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा है.
आगर मालवा: पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन - MLA Rana Vikram Singh
आगर मालवा में पुरानी पेंशन और परिवार पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन सौंपते हुए पुरानी पेंशन बहाली संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश मेहता ने विधायक राणा विक्रम सिंह को बताया कि मध्य प्रदेश में वर्ष 2005 के बाद से नियुक्त अधिकारी सहित कर्मचारियों की पुरानी पेंशन और सेवा के दौरान मृतक शासकीय सेवकों के परिवार को मिलने वाली परिवार पेंशन बंद कर दी गई है. इसके अलावा एनपीएस योजना के तहत मिलने वाली 500 रूपये से 1 हजार रूपये की पेंशन से बुढ़ापे में जीवन यापन करना मुश्किल है.
ज्ञापन के माध्यम से सभी शिक्षकों ने मध्य प्रदेश के 6 लाख 50 हजार अधिकारियों सहित कर्मचारियों की पुरानी और परिवार पेंशन को बहाल किए जाने की मांग की है. उन्होंने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने और मृतक शासकीय सेवक के परिवार को केंद्र के समान परिवार पेंशन बहाल कराए जाने की मांग की है. इस अवसर पर कई शिक्षक मौजूद रहे.