आगर-मालवा।शिक्षकों की दक्षता परीक्षा सूची में 102 शिक्षकों के नाम जोड़े जाने से शिक्षकों के विभिन्न संगठन खासे नाराज हैं. ऐसे में दक्षता परीक्षा सूची व्यवस्थित रूप से जारी किए जाने की मांग करते हुए विभिन्न शिक्षक संगठन से जुड़े शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. और जिला शिक्षा अधिकारी पर भेदभाव पूर्ण तरीके से 102 शिक्षकों के नाम जोड़े जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की.
39 शिक्षकों के नाम आए थे पहले
प्रदेश स्तर से आई दक्षता परीक्षा सूची में जिले के सिर्फ 39 शिक्षकों के नाम हैं. ऐसे में नई सूची जारी होने से सारे शिक्षक असमंजस की स्थिति में है. वर्तमान में जारी हुई इस नई सूची में जिन शिक्षकों के नामों का उल्लेख है, वह सूची प्रदेश स्तर की बजाय जिला मुख्यालय स्तर से जारी हुई है.