आगर मालवा। मंगलवार को आगर जिले पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को शिक्षक जब पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे, तो मंत्री ने शिक्षकों की परेशानी सुनने के लिए अपने वाहन को रोकना भी मुनासिब नहीं समझा. शिक्षा मंत्री के इस रवैये से नाराज शिक्षकों ने मौके पर ही पूर्व विधायकों और भाजपाइयों के सामने जमकर शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए.
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की नहीं सुनी फरियाद, शिक्षकों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे - उच्च शिक्षा मंत्री आगर दौरा
प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को आगर जिले के दौरे पर थे. इस दौरान शिक्षकों ने मंत्री को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने चाहा लेकिन मंत्री उन्हें नजरअंदाज करके आगे बढ़ गए. जिससे नाराज शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सम्बल योजना के कार्यक्रम में शामिल होने आगर आए हुए थे. कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह के घर भोजन के लिए जा रहे थे, तभी कार्यक्रम स्थल से निकलने के बाद पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वाले शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का वाहन रोकना चाहा. लेकिन मंत्री शिक्षकों को अनदेखा कर वहां से चलते बने. ऐसे में नाराज शिक्षकों ने खूब नारेबाजी की. वहां शिक्षक यह भी कहते रहे कि ऐसा शिक्षा मंत्री किस काम का जो शिक्षकों की समस्या भी सुन नहीं सकता.
शिक्षिका शहनाज कुरेशी ने बताया कि हम पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर केवल शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे. लेकिन शिक्षा मंत्री ने हमसे मिलना भी जरूरी नहीं समझा. हमारी मांग है कि वर्ष 2 हजार के बाद के शिक्षकों को पुरानी पेंशन में शामिल किया जाए.