आगर मालवा। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को तैयारियां जोरों पर हैं. जहां प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के लिए जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. आगर जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है.
जिले में सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए एलईडी टीवी से लैस स्वीप प्रचार रथ को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रचार रथ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में 31 अक्टूबर तक भ्रमण कर मतदाता को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान के लिए जागरुक करेगा. मतदान के दिन कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने को लेकर समझाइश भी रथ के माध्यम से दी जाएगी. रथ में लगी एलईडी पर मतदाता जागरुकता एवं कोविड-19 से बचाव के लिए वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी.