आगर-मालवा।गुरुवार को 'मेरा बच्चा अभियान' के तहत सुसनेर एसडीएम मनीष जैन ने शहर के जुनीकहचरी क्षेत्र में संचालित आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 4 के दो कुपोषित बच्चों को गोद लिया है. साथ ही एसडीएम ने अपील कि है की, सभी शासकीय विभागों में पदस्थ अधिकारी दो- दो कुपोषित बच्चों को गोद लेकर क्षेत्र से कुपोषण को दूर करने की पहल करें.
'मेरा बच्चा अभियान' के तहत SDM ने दो बच्चों को लिया गोद, अधिकारियों से की ये अपील - aagar news
गुरुवार को मेरा बच्चा अभियान के तहत सुसनेर एसडीएम मनीष जैन ने शहर के जुनीकहचरी क्षेत्र में संचालित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 के दो कुपोषित बच्चों को गोद लिया है.
एसडीएम ने बताया कि उन्होंने उन बच्चों को गोद लिया है, जिनके पालकों का राशनकार्ड तक नहीं बना है. एसडीएम ने उनसे लोक सेवा केन्द्र में आवेदन करने को कहा है. साथ ही उन्होंने गोद लिए बच्चे उमर फारूक और रितिक की मां से कहां कि 'बच्चों की अच्छी सेहत के लिए आपका स्वस्थ्य रहना भी जरूरी है, इसके लिए फल इत्यादि का सेवन करें'.
कुपोषण से बच्चों को मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने 'मेरा बच्चा अभियान' चलाया है, जिसके तहत प्रशासनिक अधिकारी बच्चों को गोद लेकर उनका कुपोषण दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. इस अभियान की शुरुआत कुछ दिनों पहले ही आगर कलेक्टर संजय कुमार ने की थी.