आगर मालवा।क्षेत्र में बारिश से बड़ी मात्रा में खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे कार्य पटवारियों द्वारा शुरू किया गया है. पटवारी अपने संबंधित हलकों में पहुंचे और किसानों की उपस्थिति में फसलों का सर्वे कार्य किया.
क्षेत्र के अधिकांश गांवों में किसानों की सोयाबिन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. फसल में पीलापन व अफलन की स्थिति निर्मित हुई है. ऐसे में खराब फसल के सर्वे और मुआवजे की मांग को लेकर प्रतिदिन किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंच रहे थे.
पिछले दिनों पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह द्वारा सेंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया गया था. इस दौरान ज्ञापन देकर सर्वे की मांग की थी. इसके बाद कलेक्टर के आदेश पर फसल का सर्वे कार्य शुरू किया गया.
फसल सर्वे के पूर्व अधीक्षक भू अभिलेख राजेश सरवटे ने पटवारियों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में फसल कटाई प्रयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. आगामी दिनों में फसल कटाई का प्रयोग पटवारियों द्वारा किसानों के खेतों में किया जाएगा. उसके बाद मिली रिपोर्ट को वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी.