आगर मालवा। डॉ भीमराव अंबेडकर युवा छात्र संगठन ने जिले के साथ ही प्रदेश में छात्रावास खोले जाने की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर अश्फाक अली को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए बताया गया है कि प्रदेश के कॉलेजों में शिक्षण आरम्भ हो गया है, ऐसी स्थिति में पढ़ाई के लिए छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कुछ छात्र किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं तो कोई अपने गांव से आना-जाना कर रहे हैं.
छात्रावास शुरु करने को लेकर छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - डिप्टी कलेक्टर अश्फाक अली
आगर मालवा में डॉ भीमराव अंबेडकर युवा छात्र संगठन ने जिले के साथ ही प्रदेश में छात्रावास खोले जाने की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर अश्फाक अली को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.
डिप्टी कलेक्टर अश्फाक अली
शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही अब छात्रावास भी खोले जाए
मांग में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जो छात्र आर्थिक रुप से कमजोर हैं वो शिक्षा पाने से वंचित रह जाएंगे. इसलिए सरकार शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही अब छात्रावास भी खोले जाए. ताकि छात्रों को पढ़ाई में सुविधा मिल सके. डॉ अंबेडकर युवा छात्र संगठन के सुरेंद्र कटारिया, अमक्त, अमृत, विशाल सहित अन्य छात्र कलक्टर कार्यालय में ज्ञापन देने वक्त उपस्थित थे.