आगर मालवा।ड्यूटी के दौरान अतिव्यस्तता, काम का दबाव और मानसिक तनाव के कारण थके-थके से रहने वाले पुलिसकर्मियों को, चुस्त-दुरुस्त करने का प्रयास पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों का तनाव दूर करने को लेकर, अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक हर्षिता सोनी ने योग के गुर सिखाए. वहीं पुलिस कर्मियों को मोटिवेशनल स्पीच भी दी गई.
पुलिसकर्मियों का तनाव दूर करने के लिए आयोजित हुई तनाव प्रबंधन पाठशाला - पुलिसकर्मियों को चुस्त-दुरुस्त करने का प्रयास
आगर मालवा में पुलिसकर्मियों को चुस्त-दुरुस्त करने का प्रयास पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिसकर्मियों का तनाव दूर करने को लेकर तनाव प्रबंधन पाठशाला लगाई गई.
बिना नियत समय के हर समय अपनी ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों का तनाव दूर करने के लिए, पुलिस लाइन में उन्हें करीब एक घंटे तक तनाव प्रबंधन के विषय पर विस्तार से बताया गया. उसके बाद परिसर में ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में उन्हें मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए ध्यान व योग की तकनीक सिखाई गई.
एएसपी प्रदीप पटेल ने बताया कि काम के दबाव के चलते पुलिसकर्मी मानसिक रूप से थक जाते हैं. उनका तनाव कैसे दूर हो, इसके लिए तनाव प्रबंधन के बारे में बताया गया है, साथ ही योग प्रशिक्षक द्वारा उनको योग के विभिन्न तरीके बताए गए.