आगर। जिले के सुसनेर में बड़ा गणपति बप्पा का 700 साल पूरा मंदिर है, जिसकी अपनी मान्यता है. यहां 700 साल पुरानी गणेश जी की प्रतिमा है, जो बेहद सुंदर और मनमोहक है. सुसनेर में होने वाले मांगलिक कार्यों की शुरूआत यहां से होती है. सबसे पहले न्योता गणपति बप्पा को दिया जाता है. इसके बाद ही दूसरी जगहों पर निमंत्रण जाता है. मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
ऐसी मान्यता है कि शादी-विवाह हो कोई धार्मिक कथा हो, या फिर गृह प्रवेश व अन्य शुभ-मंगल कार्यों को गणेश जी सफल बनाते हैं. इसी विश्वास के साथ पिछले 700 सालों से ये मंदिर लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र बना हुआ है. मंदिर के पुजारी पंडित हरिओम शर्मा की मानें तो मंदिर 700 साल पुराना है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हर मन्नत गणेश जी पूरी करते हैं.