मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़ा गणपति बप्पा मंदिर में दिया जाता है हर शुभ काम का पहला न्योता, जानिए क्या है मान्यता - आगर गणेश मंदिर

गणेश चतुर्थी की पूरे देश में धूम है. कोरोना काल में भी लोगों ने गणपति बप्पा का खुले दिल से स्वागत किया है. आज हम आपको एक ऐसे गणेश मंदिर से रुबरु करा रहे हैं, जो 700 साल पुराना है. पढ़िए पूरी खबर...

bada ganpati bappa temple
बड़ा गणपति बप्पा मंदिर

By

Published : Aug 23, 2020, 12:51 PM IST

आगर। जिले के सुसनेर में बड़ा गणपति बप्पा का 700 साल पूरा मंदिर है, जिसकी अपनी मान्यता है. यहां 700 साल पुरानी गणेश जी की प्रतिमा है, जो बेहद सुंदर और मनमोहक है. सुसनेर में होने वाले मांगलिक कार्यों की शुरूआत यहां से होती है. सबसे पहले न्योता गणपति बप्पा को दिया जाता है. इसके बाद ही दूसरी जगहों पर निमंत्रण जाता है. मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

बड़ा गणपति बप्पा मंदिर की मान्यता

ऐसी मान्यता है कि शादी-विवाह हो कोई धार्मिक कथा हो, या फिर गृह प्रवेश व अन्य शुभ-मंगल कार्यों को गणेश जी सफल बनाते हैं. इसी विश्वास के साथ पिछले 700 सालों से ये मंदिर लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र बना हुआ है. मंदिर के पुजारी पंडित हरिओम शर्मा की मानें तो मंदिर 700 साल पुराना है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हर मन्नत गणेश जी पूरी करते हैं.

700 साल पुरानी मूर्ति

11 पीढ़ियों से कर रहे हैं पूजा

मंदिर के पुजारी पंडित कमलेश शर्मा के अनुसार 11 पीढ़ियों से उनके पूर्वज इस मंदिर की पूजा करते आए हैं. शुभ मंगल कार्य, विवाह इत्यादि की पहली पत्रिका यहीं पर चढ़ाई जाती है. गणेश उत्सव के चलते मंदिर में प्रतिदिन सुबह 8 बजे व रात्रि में 8 बजे बड़ा गणपति जी की महाआरती की जाती है.

बड़ा गणपति बप्पा मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details