मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाणगंगा नदी पर बनेगा स्टॉप डैम, बारिश का पानी रुकने से बढ़ेगी मंदिर-नदी की शोभा - banganga river

निपानिया ग्राम पंचायत में 8 लाख रूपए की लागत से बाणगंगा नदी पर स्टॉप डैम बनाया जा रहा है, डैम बन जाने से बारिश का पानी रोका जा सकेगा, जिससे बैजनाथ महादेव मंदिर की शोभा बढ़ेगी, ये डैम 15 से 20 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा.

stop dam
स्टॉप डैम

By

Published : Dec 8, 2020, 5:39 PM IST

आगर मालवा। बैजनाथ महादेव मंदिर क्षेत्र काफी प्रसिद्ध है, यहां साल भर हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, वहीं बाबा बैजनाथ मंदिर के समीप से बाणगंगा नदी निकली है, लेकिन ध्यान नहीं देने के अभाव में ये नदी अपना अस्तित्व खोती जा रही है. बारिश के पानी को मंदिर के समीप रोकने का प्रबंध नहीं होने के चलते पानी यहां से बह जाता है, उसके बाद नदी सूख जाती है और लोग यहां काफी गंदगी फैलाते हैं.

स्टॉप डैम

ऐसे में अब ग्राम पंचायत निपानिया बैजनाथ की ओर से यहां स्टॉप डैम बनाया जा रहा है, स्टॉप डैम बनने के बाद बारिश का पानी भी रुकेगा और नदी की सुंदरता भी बनी रहेगी, साथ ही हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान करने वाली महिलाओं को दीपदान करने के लिए पानी की उपलब्धता भी बनी रहेगी और मंदिर के पास हमेशा पानी रहने से मंदिर की शोभा भी बढ़ेगी.

स्टॉप डैम

ग्राम पंचायत निपानिया बैजनाथ के सरपंच वहाब खान ने बताया कि 8 लाख की लागत से स्टॉप डैम बनाया जा रहा है, स्टॉप डैम बनने से बारिश का पानी पूरे वर्ष रुका रहेगा. 15 से 20 दिन में स्टॉप डैम बनकर तैयार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details