आगर मालवा। सुसनेर में 9 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर शहर में पहली बार संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रोडमल नागर और विधायक राणा विक्रम सिंह रहेंगे. इस दौरान मुख्य वक्ता जीएल गुवाटिया रहेंगे.
इससे पहले मेघवाल समाज के लोग, शहर के नरबदिया नाला क्षेत्र में स्थित सूर्यवंशी रैदास मंदिर से चल समारोह निकाला जाएगा. जिसका समापन तहसील रोड पर एसडीएम कार्यालय के सामने बनाए जा रहे अम्बेडकर पार्क में किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में दूर-दूर से मेघवाल समाज के पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं मेघवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. भवानीशंकर वर्मा और प्रदेश सचिव पीरूलाल गायरी, अन्य लोगों द्वारा प्रचार-प्रसार करके, मुनादी करवाकर के अधिक से अधिक संख्या में प्रतिमा के लोकार्पण समारोह में शामिल होने की नगरवासीयों से अपील की है.