मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संत रविदास जयंती पर किया जाएगा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण

आगर मालवा के सुसनेर में 9 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर शहर में पहली बार संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.

Dr. Bhimrao Ambedkar's statue unveiled
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Feb 8, 2020, 7:41 PM IST

आगर मालवा। सुसनेर में 9 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर शहर में पहली बार संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रोडमल नागर और विधायक राणा विक्रम सिंह रहेंगे. इस दौरान मुख्य वक्ता जीएल गुवाटिया रहेंगे.

डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण

इससे पहले मेघवाल समाज के लोग, शहर के नरबदिया नाला क्षेत्र में स्थित सूर्यवंशी रैदास मंदिर से चल समारोह निकाला जाएगा. जिसका समापन तहसील रोड पर एसडीएम कार्यालय के सामने बनाए जा रहे अम्बेडकर पार्क में किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में दूर-दूर से मेघवाल समाज के पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं मेघवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. भवानीशंकर वर्मा और प्रदेश सचिव पीरूलाल गायरी, अन्य लोगों द्वारा प्रचार-प्रसार करके, मुनादी करवाकर के अधिक से अधिक संख्या में प्रतिमा के लोकार्पण समारोह में शामिल होने की नगरवासीयों से अपील की है.

लोकार्पण समारोह को लेकर शनिवार को प्रतिमा के समीप स्टील की रेलिंग लगाई गई है. ताकि प्रतिमा पर माल्यार्पण करने और अनावरण करने में आसानी रहे, साथ ही पूरे अम्बेडकर पार्क में पांडाल लगाया गया है.

नगर परिषद के सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा और मेघवाल समाज के पदाधिकारीयों की मौजूदगी में शनिवार को सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है.

बता दें कि बाबा साहब की प्रतिमा लगाए जाने के अथक प्रयास मेघवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर बी एस वर्मा ने किये है। काफी परेशानियों का सामना करने के बाद भी संघर्ष जारी रखा। उसके बाद आज ये पहला ऐसा अवसर होगा जिसमें शहर में सुंदर बाबा साहबी की प्रतिमा का अनावरण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details