मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के शिक्षण संस्थानों की अपेक्षा एमपी के संस्थानों में अल्पसंख्यकों को मिलेगी छूट: हुकुम सिंह कराड़ा

जल संसाधन मंत्री हुकम सिंह कराड़ा ने आगर में एक प्रेस वार्ता के दौरान महाराष्ट्र की तर्ज पर प्रदेश में अल्पसंख्यकों को शिक्षण संस्थानों में आरक्षण को लेकर बयान दिया, उन्होंने दिव्यांगों को लेकर दिए बयान पर भी अपनी सफाई दी है.

Minister Hukum Singh Karada
हुकुम सिंह कराड़ा

By

Published : Feb 29, 2020, 3:22 PM IST

आगर मालवा। जलसंसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा मध्यप्रदेश के शिक्षण संस्थाओं में अल्पसंख्यकों को पांच फीसदी आरक्षण को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि अल्पसंख्यकों के बारे में हमारा एजेंडा तैयारी में है. महाराष्ट्र से बढ़कर यहां रिलेक्सेशन मिलने वाला है.

अल्पसंख्यकों के लिए खास तैयारी

विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए मध्यप्रदेश शासन के जलसंसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने विश्रामगृह पर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की शिक्षण संस्थाओं में अल्पसंख्यकों को पांच फीसदी आरक्षण की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश में भी इस प्रकार की घोषणा को लेकर कहा कि अल्पसंख्यकों के बारे में हमारा एजेंडा तैयारी में है. कुछ दिनों में महाराष्ट्र से बढ़कर मध्यप्रदेश में रिलैक्सेशन मिलने वाला है.

मंत्री ने कहा कि डिक्लेरेशन के लिए वे अधिकृत नहीं हैं, लेकिन निश्चित तौर पर आपको एक लिबरल मैसेज मिलेगा.

दिव्यांगों के लेकर दिए बयान पर मंत्री ने सफाई पेश करते हुए कहा कि साधारण तौर पर वो बात कही गई थी. उनकी ऐसी कोई मंशा नही थी. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों का हम सब सम्मान करते हैं. उपचुनाव की तैयारी को लेकर मंत्री कराड़ा ने कहा कि हम विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. सरकार ने पिछले एक साल में कई विकास कार्य किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details