आगर मालवा। राज्य कर विभाग की दो अलग-अलग टीमों ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर सर्वे कार्य संपन्न किया, जहां टीम के शहर में पहुंचने की सूचना पाकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया.
व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंची राज्य कर विभाग की दो अलग-अलग टीमें
राज्य कर विभाग की टीम ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर सर्वे कार्य किया, जिसकी जानकारी लगते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया.
विभाग की एक टीम में करीब 15 सदस्य शामिल रहे. एक टीम सुसनेर मार्ग स्थित रामदेव ऑटोमोबाइल पर पहुंची. यहां सुबह से रात करीब 8 बजे तक विभिन्न दस्तावेज खंगाले गए. वहीं बाद में टीम ने यह ऑटोमोबाइल सील कर दिया. दूसरी टीम सारंगपुर मार्ग स्थित एक व्यापारी के पेट्रोल पंप पर पहुंची. यहां पर टीम जरूरी कार्रवाई कर रवाना हो गई.
बता दें कि, सुसनेर मार्ग पर जिस ऑटोमोबाइल शोरूम पर टीम पंहुची, वहां सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी पहुंच गए, लेकिन उस समय अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाई रखी.