मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टिड्डी दल को रोकने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, किया गया कीटनाशक का छिड़काव - Lockdown

आगर मालवा में शनिवार को बड़ी संख्या में टिड्डी दल जिले की सीमा में दाखिल हुआ, किसानों की सूचना पर आगर से टिड्डी नियंत्रण बोर्ड की टीम उन किसानों के खेतों में पहुंची, जहां ये मौजूद थे.

Corporation personnel spraying locust
टिड्डी दल पर छिड़काव करते निगमकर्मी

By

Published : May 23, 2020, 8:48 PM IST

Updated : May 23, 2020, 9:14 PM IST

आगरमालवा। कोरोना का कहर अभी कम भी नहीं हुआ कि मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक नई समस्या आ गई है. लाखों की संख्या में टिड्डी दल आगर मालवा के ढाबला गांव के रास्ते शनिवार को जिले की सीमा से दाखिल हो गया है, किसानों की सूचना पर आगर से टिड्डी नियंत्रण बोर्ड की टीम उन किसानों के खेतों में पहुंची, जहां ये मौजूद थे.

टिड्डी दल पर छिड़काव करते निगमकर्मी

ग्रामीणों की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और नगर पालिका की फायर ब्रिगेड के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव कराया. आगर कलेक्टर संजय कुमार ने जिले में अन्य जिलों से आए टिड्डी दल के नियंत्रण एवं निगरानी के लिए विकास खंड स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की है. इसमें विकास खण्ड आगर के लिए तहसीलदार आगर आशीष अग्रवाल के साथ कई और अधिकारियों को नियुक्त किया है.

इनको कर सकते हैं सूचित

1. बड़ौद के लिए तहसीलदार बड़ौद एके कुशवाह 9424467495

2. नलखेड़ा के लिए तहसीलदार नलखेड़ा संजीव सक्सेना 9479573472

3. सुसनेर के लिए तहसील सुसनेर ओशिन विक्टर 8871544716

इनको नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, कलेक्टर ने नियुक्त नोडल अधिकारी को अपने-अपने कार्यालय में तहसील स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित करने और की गई कार्रवाई से जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम को सूचित करने के निर्देश जारी किए हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details