आगरमालवा। कोरोना का कहर अभी कम भी नहीं हुआ कि मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक नई समस्या आ गई है. लाखों की संख्या में टिड्डी दल आगर मालवा के ढाबला गांव के रास्ते शनिवार को जिले की सीमा से दाखिल हो गया है, किसानों की सूचना पर आगर से टिड्डी नियंत्रण बोर्ड की टीम उन किसानों के खेतों में पहुंची, जहां ये मौजूद थे.
ग्रामीणों की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और नगर पालिका की फायर ब्रिगेड के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव कराया. आगर कलेक्टर संजय कुमार ने जिले में अन्य जिलों से आए टिड्डी दल के नियंत्रण एवं निगरानी के लिए विकास खंड स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की है. इसमें विकास खण्ड आगर के लिए तहसीलदार आगर आशीष अग्रवाल के साथ कई और अधिकारियों को नियुक्त किया है.
इनको कर सकते हैं सूचित