आगर। प्रदेश में कई जगह मानसून की बारिश थम सी गई है, जिसके कारण आम लोग और किसानों में मायूसी छाई हुई है. आसमान में बादल छाते भी हैं, लेकिन बिना बरसे ही छंट जाते हैं. बारिश की कामना मन में रखकर मंदिरों में प्रार्थना की जा रही है, तो मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जा रही है.
बारिश नहीं होने से लोगों में मायूसी, नौगज बाबा की दरगाह पर बारिश के लिए दुआ - farmer problem in agar
अच्छी बारिश के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काले पहाड़ वाले बाबा की दरगाह से नौगज बाबा की दरगाह तक एक जुलूस निकाला और विशेष नमाज अदा कर बारिश की दुआ मांगी.
इसी कड़ी में आगर के नौगज वाले बाबा की दरगाह पर भी लोगों ने बारिश के लिए विशेष नमाज अदा की और सजदे में सिर झुकाया. मुस्लिम त्योहार कमेटी के जिलाध्यक्ष नजीर अहमद ने बताया कि अच्छी बारिश की कामना के लिए काले पहाड़ वाले बाबा की दरगाह से नौगजवाले बाबा की दरगाह तक एक जुलूस निकाला गया, जहां विशेष नमाज अदा कर बारिश की दुआ मांगी गई.
गौरतलब है कि लोग बारिश के लिए कई तरह के टोटके भी कर रहे हैं. यहां मंदिर में भी 24 घंटे भगवान के साथ श्रद्धालु भी जलमग्न रहे. वहीं बारिश नहीं होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. उन्होंने शुरुआती बारिश के बाद बोनी कर दी थी, लेकिन अब बारिश नहीं होने से फसल बर्बाद होने की कगार पर है. इधर बारिश नहीं होने से जलस्तर भी नीचे गिरता जा रहा है. लोगों को जलसंकट का भी सामना करना पड़ रहा है.