आगर। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के चलते पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में आगर जिले के नवागत एसपी राकेश कुमार ने जिले से लगी सीमाओं पर बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
दरअसल आगर एसपी राकेश कुमार ने जिले की राजस्थान सीमाओं से जूड़े ग्रामों पर बनाई गई चेक पोस्टों पटपड़ा, सेमली, पालड़ा व चवली बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया.