मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा : नवागत एसपी राकेश कुमार ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण - एसपी ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण

कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के चलते पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बीना दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में आगर जिले के नवागत एसपी राकेश कुमार ने जिले से लगी सीमाओं पर बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया.

Agar SP Rakesh Kumar Sagar inspected the check posts made in the Rajasthan boundaries of the district
आगर एसपी राकेश कुमार सगर ने जिले की राजस्थान सीमाओं बने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

By

Published : May 16, 2020, 11:13 PM IST

आगर। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के चलते पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में आगर जिले के नवागत एसपी राकेश कुमार ने जिले से लगी सीमाओं पर बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

नवागत एसपी राकेश कुमार ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण

दरअसल आगर एसपी राकेश कुमार ने जिले की राजस्थान सीमाओं से जूड़े ग्रामों पर बनाई गई चेक पोस्टों पटपड़ा, सेमली, पालड़ा व चवली बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होने वहां से आने जाने वाले लोगों और उनके वाहनों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों एम्बुलेंस को छोड़कर किसी भी अन्य व्यक्ति को जिले में प्रवेश नहीं दिए जाने का आदेश दिया.

एसपी सगर ने बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को खुद को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी करने के भी निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी एनएस रावत, थाना प्रभारी विवेक कनोड़िया आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details