आगर मालवा। जिले के सारंगपुर मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास सोयाबीन से भारा ट्रैक्टर-ट्राली असंतुलित होकर पलट गया. यह हादसा दूसरे ट्रैक्टर के द्वारा कट मारने कर चलते हुआ. इसमें आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
आगर मालवा: सोयाबीन से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पलटा, एक की मौत, आठ घायल - गांव पाचोरा
आगर मालावा में सारंगपुर मार्ग पर सड़क हादसे का मामला समाने आया है. जिसमें दो ट्रैक्टर के आपस में ओवरटेक करने के चलते एक सोयाबीन से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पलट गया. जिससे उसमें बैठे आठ लोग घायल हो गए. जिसमे से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.
![आगर मालवा: सोयाबीन से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पलटा, एक की मौत, आठ घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4819327-thumbnail-3x2-sa.jpg)
सारंगपुर मार्ग ट्रेक्टर-ट्राली का एक्सीडेंट
गांव पाचोरा से चालक संतोष ट्राली में सोयाबीन भरकर उसे आगर कृषि उपज मंडी में बेचने के लिए आ रहे थे. तभी हनुमान मंदिर कर पास पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रैक्टर चालक ने ओवरटेक करने के दौरान संतोष के ट्रैक्टर को कट मार दी. जिससे संतोष का ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया. सभी घायलों को को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर- ट्राली में लदा सोयाबीन सड़क पर बिखर गया.