अतिवृष्टि होने से सोयाबीन की फसल हुई बर्बाद, किसानों ने प्रदेश सरकार से की मुआवजे की मांग - किसानों ने प्रदेश सरकार से की मुआवजे की मांग
आगर मालवा। प्रदेश में ज्यादा बारिश होने की वजह से सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई, अतिवृष्टि होने की वजह से पौधे को काफी बढ़ गए, लेकिन उनमे दाने नहीं पड़े. फसल बर्बाद होने की वजह से किसानों के सामने रोजी- रोटी की समस्या खड़ी हो गई गई.
अतिवृष्टि के चलते सोयाबीन की फसल को बहुत नुकसान हुआ है. हालत यह है की पौधों में फूल तक नहीं आ रहे हैं. खराब हुई सोयाबीन की फसल के कुछ पौधे लेकर मंगलवार को दर्जनों गांवों के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और सर्वे करवा कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की.सबसे ज्यादा नुकसान दौड़खेड़ी, खिमाखेड़ी सहित अन्य गांवों में हुआ है. जहां किसानों ने फसल को इल्लियों से बचाने के लिऐ दवाई का छिड़काव किया था. लेकिन बारिश के चलते दवाई बार-बार धुलने के कारण उन पर इल्लियों का प्रकोप पड़ गया और फसल पूरी तरह खराब हो गई.