आगर मालवा। इन दिनों कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक हो रही है. मंगलवार को सोयाबीन बेचने के लिए किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा. शाम तक विभिन्न गांवों से आए किसानों से करीब 22 हजार क्विंटल सोयाबीन की खरीदी की जा चुकी थी. सोयाबीन का भाव 3 हजार 7 सौ रुपए से 4 हजार 4 सौ रुपए प्रति क्विंटल तक रहा.
आगर मालवा कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक, वाहनों की लगी लंबी कतार
आगर मालवा कृषि उपज मंडी में मंगलवार को सोयाबीन बेचने के लिए किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा. शाम तक विभिन्न गांवों से आए किसानों से करीब 22 हजार क्विंटल सोयाबीन की खरीदी की जा चुकी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, क्षेत्र में सोयाबीन की फसल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
सोयाबीन की बंपर आवक
ऐसे में चार-पांच दिन पूर्व ही कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में किसान सोयाबीन बेचने मंडी पहुंचने लगे हैं. सोयाबीन की आवक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, क्षेत्र में सोयाबीन की फसल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ होगा. मंडी में सोयाबीन की इतनी आवक हो रही है कि, सोयाबीन से भरे ट्रैक्टर-ट्रालियों व पिकअप वाहनों की कतार करीब एक किमी तक जा पहुंची है.