मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर : कोरोना से जागरूकता के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ने बांटे पेम्पलेट - agar social worker

आमजन को जागरूक करने के उदे्श्य से आगर जिले के सुसनेर के एक सामाजिक कार्यकर्ता दीपक राठौर ने अपने खर्च से पेम्पलेट्स बनाए और शहर की समस्त किराना दुकानों और मेडिकल दुकानदारों को वितरित किए.

Social worker distributed pamphlets for awareness of Corona epidemic in Agar
कोरोना महामारी से जागरूकता के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ने बांटे पेम्पलेट

By

Published : May 14, 2020, 1:31 AM IST

आगर। कोरोना संक्रमण काल में प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. उसके बाद भी लोगों के द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में आमजन को जागरूक करने के उदे्श्य से आगर जिले के सुसनेर के एक सामाजिक कार्यकर्ता दीपक राठौर ने अपने खर्च से पेम्पलेट्स बनाए और शहर की समस्त किराना दुकानों और मेडिकल दुकानदारों को वितरित किए.

इन पेम्पलेट्स पर लिखा हुआ है कि ‘कोरोना के चलते सामाजिक दूरी बनाए रखें’, ‘बिना मास्क या गमछे के दुकान पर नहीं आएं’ व कोरोना महामारी से सावधानी ही इसका इलाज है जैसी बातों के साथ सुसनेर को कोरोना मुक्त ही बनाए रखने की अपील की है.

दीपक राठौर ने अपने मित्र राहुल सोलंकी के साथ खुद ही ये पेम्पलेंट्स कुछ दुकानों के बारह चस्पा भी किए. ताकि इन दुकानों पर आने वाले ग्राहक इनको देखकर कोरोना से जागरूक हो सके और लोग कोरोना से निपटने में आत्मनिर्भर बन सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details