आगर मालवा। जिले के सुसनेर में जामा मस्जिद के पास हर सुबह के समय सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. नीलामी प्रक्रिया के दौरान यहां हर रोज लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना की जाती है. पुलिस प्रशासन के द्वारा यहां के सब्जी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दिए जाने के बाद भी ना तो इन लोगों में प्रशासन का खौफ है और ना ही कोरोना का. ऐसे में यह लापरवाही आने वाले समय में पूरे शहर के लिए हानिकारक भी साबित हो सकती है.
सब्जी मंडी में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, लोगों में नहीं कोरोना का खौफ
आगर मालवा के सुसनेर सब्जी मंडी में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सब्जी विक्रेता पालन नही कर रहे है. वही मंडी में राजस्थान से भी कई लोग अपनी सब्जियां बेचने के लिए पहुंच रहे हैं. पर प्रशसान कोई भी कार्रवाई नही कर रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
इस सब्जी मंडी में प्रतिदिन राजस्थान से भी कई लोग अपनी सब्जियां बेचने के लिए पहुंच रहे हैं. जिन पर प्रशासन के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गयी है. जबकि प्रशासन ने राजस्थान से जुड़ी सारी सीमाओं को सील कर रखा है, लेकिन उसके बावजूद भी राजस्थान के लोगों का दोपहिया वाहनों के जरिए सुसनेर में आना जाना आज भी बदस्तूर जारी है.