मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक व कियोस्क सेंटर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां - पुलिस प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह तोमर

कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसा ही नजारा आगर मालवा जिले में बैंक और कियोस्क सेंटर के बाहर देखने को मिला.

social distancing has not been following
सोशल डिस्टनसिंग की उड़ रही धज्जियां

By

Published : Apr 17, 2020, 12:59 PM IST

आगर मालवा। जिले के तनोडिया में बैंकों व कियोस्क सेंटर के बाहर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पैसे निकालने की होड़ में लोग पास-पास खड़े हो रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.

प्रशासन द्वारा समझाइश दिए जाने के बाद भी ग्रामीण लॉकडाउन गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. बैंकों के बाहर जमा हो रही भीड़ प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है. ऐसे हालात में अगर कोई एक भी संक्रमित व्यक्ति भीड़ में आ गया, तो इसकी चपेट में कई लोग आ सकते हैं.

प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि, बैंक अधिकारियों से चर्चा की गई है, इस बात पर जोर दिया जा रहा है, कि अधिकतर लोगों को जरूरत के वक्त पैसा मिल जाए. साथ ही टोकन बांटकर बाकी लोगों को एक जगह एकत्र होने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details