आगर-मालवा। जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशभर में मंडल अध्यक्षों की घोषणा की. नए मंडल अध्यक्ष बनने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रेस्ट हाउस पर स्वागत किया गया.बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव में जिले के 9 मंडल अध्यक्षों की सोमवार को सूची जारी हुई , प्रदेश नेतृत्व से जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गालाल विजय ने मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा की है.
बीजेपी ने की मंडल अध्यक्षों की घोषणा, जानिए कौन-कौन बने अध्यक्ष - Announcement of Mandal presidents across the state
आगर-मालवा जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशभर में मंडल अध्यक्षों की घोषणा की. नए मंडल अध्यक्ष बनने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रेस्ट हाउस पर स्वागत किया.
ये हैं नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष
आगर शहर से अजय जैन, आगर ग्रामीण से प्रेमनारायण यादव, कानड़ से राजेश गोयल, बड़ौद से सुरज सिंह, विजयानगरी से महेंद्र सिंह, सुसनेर से सजन सिंह, बड़ागांव से जयप्रकाश जामलिया, नलखेड़ा से पवन वैदिया, सोयत से मोहन सिंह सोंधिया को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. मंडल अध्यक्षो की घोषणा को लेकर कार्यकर्ताओ में खुशी का माहौल है।
इस मौके पर बीजेपी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष लम्क्षणसिंह कांवल, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर गजेन्द्र सिंह चंद्रावत, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, मुकेश हरदेनिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सजनसिंह को साफा बांधकर स्वागत किया.