मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के 6 नए मरीज मिले, 179 पर पहुंचा मरीजों का आंकड़ा - corona update

आगर मालवा में 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 179 पर जा पहुंची है. सभी मरीजों को इलाज के जिला अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं इनके घर और आसपास के क्षेत्र को सील कर कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया गया है.

corona health center,  agar malwa
कोरोना उपचार केंद्र, आगर मालवा

By

Published : Aug 26, 2020, 2:56 AM IST

आगर मालवा। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अब प्रतिदिन इसकी चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को 6 नए कोरोना मरीज जिले में मिले हैं, ऐसे में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 179 पर जा पहुंची है.

नए मिले कोरोना मरीजों में एक बडौद के संगाखेड़ी में 11 वर्षीय बालक, सुसनेर के वार्ड 7 में 19 वर्षीय युवा, तनोडिया में 24 वर्षीय युवती, नलखेड़ा में 57 वर्षीय महिला, आगर की मास्टर कॉलोनी में 70 वर्षीय महिला और सोयतकला के वार्ड 4 में एक 80 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी मरीजों को उपचार के जिला अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं इनके घर और आसपास के क्षेत्र को सील कर कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया गया है.

जिले में नए मरीजों के बाद 179 कोरोना मरीज हो चुके हैं, इनमें 6 की मौत हो चुकी है, 131 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 42 का उपचार जारी है. दिनों-दिन बढ़ते कोरोना मरीजों के चलते प्रशासन भी अलर्ट पर है और लोगों को कोरोना से बचने के लिए सावधान कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details