आगर-मालवा।आगर, शाजापुर और नीमच जिले में स्थापित होने वाले 1500 मेगावॉट सोलर पार्क के लिए लगातार साइट विजिट की जा रही है. ये विजिट रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड के सदस्य कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में दूसरी बार साइट विजिट का आयोजन किया गया. जिसमें जिले की सौर पार्क की दोनों यूनिट्स 200 मेगावॉट आगर तहसील और 350 मेगावॉट सुसनेर तहसील का दौरा किया गया. इसके साथ ही कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गई.
आगर-मालवा में हुई सोलर पार्क की साइट विजिट - Solar Park in Agar Malwa
आगर-मालाव में रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड के सदस्य सोलर पार्क की साइट विजिट करने पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बैठक भी आयोजित की.
कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 1500 मेगावॉट सौर परियोजना में 550 मेगावॉट आगर सौर पार्क, 500 मेगावॉट नीमच सौर पार्क और 450 मेगावॉट शाजापुर सौर पार्क विकसित होने है. तीनो सौर पार्कों से उत्पादित बिजली भारतीय रेलवे (IR) और मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) को दी जाएगी.
आगर और शाजापुर सौर पार्क से विद्युत निकासी के लिए PGCIL पचोरा में 400/220 KV सबस्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड आगामी सौर पार्कों के लिए बिडिंग प्रक्रिया का संचालन और सौर पार्कों के लिए आंतरिक निकासी बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है. ये तीनों पार्क सितंबर 2022 तक पूरे होने की संभावना है.