आगर मालवा। नगर पंचायत सुसनेर के डाक बंगला रोड पर जल संसाधन विभाग परिसर में स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें समिति ने सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं उपयोग करने का संदेश दिया. महोत्सव में आए श्रद्धालुओें को प्लास्टिक के दोने-पत्तलों के बजाय पत्तों से बने प्लेटों में भोजन दिए गए. साथ ही आयोजन के दौरान प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया.
अन्नकूट महोत्सव का आयोजन, सिंगल यूज प्लास्टिक के बताए गए नुकसान - मनकामनेश्वर महादेव मंदिर
आगर मालवा में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने को लेकर अपील की गई. इस मौके पर श्रद्धालुओं को पत्तों से बने प्लेट में भोजन कराया गया. इस कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.
इस मौके पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए रंगोली भी बनाई गई. मनकामनेश्वर महादेव मंदिर को फूलों से सजाया गया. श्रद्धालुओं ने पहले महादेव के दर्शन किए और इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन से प्रेरित होकर मंदिर समिति ने ये आयोजन किया, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके.
श्रीमनकामनेश्वर सेवा मंडल समिति के अध्यक्ष घनश्याम पुष्पद ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है, लेकिन उसके बाद भी लोग इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अन्नकूट महोत्सव में सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को बताया गया.