मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जैन मंदिर में डकैती का मामला, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश

जिले के जैन तीर्थ मातमोर मंदिर में डकैती की घटना सामने आई थी. बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों को घायल कर चांदी के आभूषणों को लेकर फरार हो गए थे. अब इसे लेकर जैन समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

जैन मंदिर में डकैती का मामला

By

Published : Aug 30, 2019, 2:20 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 2:54 PM IST

आगर मालवा। जिले में स्थित जैन तीर्थ मातमोर मंदिर में लाखों रुपए की डकैती हुई थी. अब इस मामले की शिकायत जैन समाज के लोगों ने कलेक्टर से की है. बता दें कि 10-12 बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट कर यहां डाका डाला था और लाखों के चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए थे. वहीं अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.

जैन मंदिर में डकैती को लेकर लोगों में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जैन समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गृहमंत्री मप्र शासन के नाम पर संयुक्त कलेक्टर अवधेश शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में लिखा है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. करीब 10-12 अज्ञात आरोपियों ने मंदिर पर धावा बोलकर चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए थे. आभूषणों की कीमत करीब 15 लाख रुपए है. वहीं कुछ कैश लेकर भी आरोपी फरार हुए हैं. इसके अलावा आरोपियों ने वहां पर तैनात कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट भी की थी. जैन समाज ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Last Updated : Aug 30, 2019, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details