मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर: बस स्टॉप पर दुकानें खुली, बसें शुरू न होने से ठप पड़ा व्यापार - बसों का परिवहन शुरू करने की मांग

जिले के सुसनेर में नवीन बस स्टैंड पर दुकानों को खुले 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इन पर ग्राहक ही नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में दुकानदारों का फाफी नुकसान हो रहा है. परेशान दुकानदारों ने प्रशासन से बसों का परिवहन शुरू करने की मांग की है.

shops-open-at-bus-stand-but-business-stopped-due-to-non-start-of-buses
बस स्टैंड पर खुलीं दुकानें

By

Published : Jun 15, 2020, 2:41 AM IST

आगर।कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुई क्षेत्र के दुकानदारों की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर कब आ पाएगी, यह तो भगवान भरोसे है, सरकार ने भले ही अनलॉक-1 के तहत सभी तरह की दुकानें खोले जाने के निर्देश दे दिये हों, लेकिन उसके बाद भी कई दुकानदार ऐसे हैं, जिनकी दुकान पर ग्राहक ही नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसी ही स्थिति आगर मालवा जिले के सुसनेर में स्थित नवीन बस स्टैंड पर बन रही है, जहां पर दुकानों को खोले हुए 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इन पर ग्राहक ही नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में दुकानदारों का फाफी नुकसान हो रहा है और दुकानदार बस संचालन की मांग कर रहे हैं.

बस स्टैंड पर खुलीं दुकानें

दरअसल, सरकार ने बस स्टैंड पर दुकानें तो खुलवा दी, लेकिन बसों का संचालन शुरू नहीं किया इस वजह से बस स्टैंड पर आज भी सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां से संचालित होने वाली बसों के पहिये आज भी थमें हुए हैं तो वहीं यात्री प्रतिक्षालय भी सुनसान पड़ा हुआ है. बस स्टैंड पर दर्जन भर होटल और दुकानों के साथ ही जनरल स्टोर्स, पान मसाला की दुकान जैसी कई दुकानें संचालित होती हैं, लेकिन यहां आज भी कोरोना के चलते बसों का आवागमन बंद है और इसी वजह से दुकानों पर ग्राहक नहीं होने के कारण व्यापार ठप पड़ा हुआ है.

दुकानदारों का कहना है कि 3 माह के लॉकडाउन के बाद दुकान खोलने के लिए हर रोज आते हैं, होटलों पर समोसे, कचोरी और अन्य खाद्य सामग्री बनाते हैं, लेकिन यात्रियों के आने जाने पर प्रतिबंध होने के कारण दुकानों पर तैयार की जाने वाली सामाग्री रखी रह जाती है. इससे बस स्टैंड के दुकानदारों का काफी नुकसान हो रहा है. दुकानदारों ने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू करवाए जाने की मांग प्रशासन से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details