आगर मालवा। सुसनेर के शुकवारिया बाजार में 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया था. जिसके बाद प्रशासन की टीम रविवार को मरीज के घर के आसपास कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए पहुंची. जिसका वहां के रहवासियों और दुकानदारों के विरोध किया.
कंटेनमेंट जोन बनाने पहुंची टीम का दुकानदारों ने किया विरोध
सुसनेर के शुकवारिया बाजार में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने पहुंची प्रशासन की टीम का वहां के रहवासियों और दुकानदारों के विरोध किया.
कंटेनमेंट जोन में मेडिकल बन्द करवाए जाने व शहर के मुख्य बाजार को बंद किये जाने को लेकर दुकानदारों ने कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर विरोध किया. इस दौरान कुछ समाजसेवी व राजनेता भी दुकानदारों के समर्थन में आए और तहसीलदार ओशीन विक्टर से चर्चा की. लेकिन कोई हल नहीं निकला तहसीलदार भी कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर अपनी बात पर अड़ी रहीं.
इस दौरान नायब तहसीलदार देवेंद्र धानगढ़, सीएमओ सन्तोष सैनी, कस्बा पटवारी सहित नगर परिषद के कर्मचारी व बड़ी संख्या में कंटेनमेंट जोन में आने वाले दुकानदार व रहवासी मौजूद थे. लेकिन विरोध के बाद भी प्रशासन ने रहवासियों और दुकानदारों की एक नहीं सुनी और मुख्य सड़क को दोनों ओर से बंद कर दिया.