मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shani Rashi Parivartan 2023: अस्त हो रहा शनि, 30 जनवरी से सभी राशियां हो रहीं प्रभावित, जानें अपनी राशि का हाल - 30 जनवरी से कुंभ राशि से शनि अस्थ

जब भी शनि का राशि परिवर्तन होता है तो यह सभी राशियों को प्रभावित करता है. इसकी वजह से कुछ राशियों का भाग्योदय होता है, तो कुछ राशियों के लिए दुख और परेशानी का समय लाता है. 17 जनवरी को शनि अपनी स्वयं की राशि में 30 साल बाद लौटे और अब 30 जनवरी यानी की सोमवार को अस्त हो जाएंगे. 30 जनवरी की मध्यरात्रि में शनि अस्त हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि शनि के एक बार फिर होने वाले परिवर्तन से किन राशियों का भविष्य चमकेगा और किन राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ेंगी...

shani rashi parivartan 2023
शनि राशि परिवर्तन 2023

By

Published : Jan 29, 2023, 7:01 PM IST

Shani Rashi Parivartan 2023:ज्योतिष में ग्रहों की दशा का बदलाव राशियों और उनके जातकों के जीवन पर भी प्रभावशील माना गया है. ग्रह नक्षत्रों की स्थिति आपके आने वाले समय की दिशा तय करते हैं. 17 जनवरी को न्याय और कर्म को समर्पित शनि अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश कर गए. इस बदलाव से कई राशियों का भाग्य परिवर्तन हुआ लेकिन, अब ठीक 13 दिन बाद 30 जनवरी को शनि की दशा में फिर बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 30 जनवरी की मध्यरात्रि शनिदेव कुंभ राशि से अस्त हो जाएंगे. ज्योतिषियों की गणना के अनुसार 30 वर्ष के अंतराल के बाद शनि का स्वराशि में लौटना विशेष संयोग माना गया और अब दो हफ्ते के अंदर ही शनि अपनी त्रिकोण राशि में अस्त हो रहे हैं. इससे कुछ राशियों को शुभ तो कुछ राशियों को अशुभ फल की प्राप्ति होगी.

मेष राशि: यह समय बेहद शुभ है. मन प्रसन्न रहेगा. पहले शनि का संचरण और फिर अस्त होने से इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक लाभ के संयोग बन रहे हैं. जॉब में प्रमोशन और आय में वृद्धि हो सकती है. व्यवसाय में बढ़ोतरी और नए अवसर मिल सकते हैं. नए घर की इच्छा पूरी होने का भी अवसर मिल सकता है. प्लानिंग ठीक रही तो नया वाहन खरीदने का सपना भी पूरा कर सकते हैं. बातचीत में संतुलन बनाए रखें.

वृषभ राशि: शनि का गोचर और फिर अस्त होना भाग्योदय का इशारा कर रहा है. यह संयोग नौकरी करने वाले जातकों के लिए फलदाई साबित होगा, जीवन में झेल रहे समस्याएं अब दूर हो जाएंगी. मन में निराशा व असंतोष रह सकता है. आत्मसंयत रहें. धैर्यशीलता बनाए रखने का प्रयास करें. खर्चों में वृद्धि होगी.

कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए शनि का मूल त्रिकोण राशि कुंभ में अस्त होना लाभदायक होगा. इस राशि के जातक के लिए नौकरी और बिजनेस में लाभ मिलेगा. अटके काम पूरे होंगे, पुरानी बीमारियों ठीक होगी, स्वास्थ्य बेहतर होगा, घर के सदस्यों की सेहत भी अच्छी होगी. साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी के साथ आपके काम तेजी से बनेंगे.

मकर राशि:इस राशि के जातकों के लिए शनि का प्रभाव शुभ संकेत लेकर आ रहा है. व्यापार में बढ़ोतरी के साथ नये आयाम खुलेंगे. नई प्रॉपर्टी खरीदने का योग है, छात्रों को सफलता का योग है मन मुताबिक परिणाम मिल सकते हैं. नौकरी का प्रयास आपके लिए शुभ संकेत लेकर आएगा, अटका धन मिल सकता है. आत्मविश्वास तो भरपूर रहेगा, लेकिन मन अशांत रहेगा.

कर्क राशि:इस राशि के जातकों के लिए शनि का अस्त हानिकारक होने वाला है. इस बदलाव से राशि जातकों के नक्षत्र नुकसान के संकेत मिल रहे हैं. मन परेशान रहेगा. कहीं निवेश करने जा रहे हैं तो सोच विचार कर इस पर फैसला लें. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. करियर चुनौतीपूर्ण होने वाला है. वर्कफ्रंट में दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

सिंह राशि:सिंह राशि वालों के लिए समय परेशानी भरा हो सकता है. यहां 30 जनवरी को सप्तम भाव में शनि अस्त हो रहे हैं आर्थिक परिस्थिति बिगड़ेगी फिजूलखर्ची से सावधान रहें. दाम्पत्य जीवन भी प्रभावित होगा, ऐसे में जीवनसाथी से रिश्ते मधुर रखने का प्रयास करें, बेवजह के झगड़ों से बचें.

मिथुन:मन प्रसन्न तो रहेगा, लेकिन धैर्यशीलता रखने का प्रयास करें. घर परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. उपहार में वस्त्र प्राप्त हो सकते हैं. माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

Maghi Purnima 2023: माघी पूर्णिमा का है विशेष महत्व, सूर्य को ऐसे दें अर्घ्य, होगा भाग्योदय

वृश्चिक राशि:इस राशि के जातकों के लिए शनि के बदलाव से आर्थिक हालत खराब हो सकती है. लोन लेने और देने का विचार हो तो फिलहाल टालें, पैसा फंस सकता है. शनि का प्रभाव परिवार में किसी के सेहत पर असर डाल सकता है. व्यापार और नौकरी में भी समस्याएं आ सकती हैं.

तुला राशि:मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास बहुत रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. पिता का साथ बना रहेगा. भागदौड़ अधिक रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

धनु राशि:मानसिक शांति रहेगी. आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा. धार्मिक संगीत की तरह रुझान बढ़ेगा. नौकरी में बदलाव हो सकता है. खर्चों की अधिकता रहेगी. भवन सुख में वृद्धि रहेगी.

कुंभ राशि: मन खुश रहेगा. आत्मविश्वास में कमी आ सकती है, थोड़ा संयत रहें. क्रोध से बचें. परिवार का साथ मिलेगा. खर्चों की अधिकता रहेगी. वाणी प्रभावशाली रहेगी. आय में वृद्धि रहेगी.

मीन राशि:मानसिक शांति रहेगी. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. किसी रूके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. कारोबार के लिए यात्रा लाभप्रद रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details