मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shani Gochar 2023: शनि शतभिषा नक्षत्र में करेंगे गोचर, इन 5 राशियों पर बरसेगी कृपा

Shani Gochar 2023: 5 मार्च को शनि, कुंभ राशि में गोचर करते हुए 15 मार्च को शतभिषा नक्षत्र में उदय करेंगे. इस दौरान मंदगामी होने की वजह से शनि शतभिषा नक्षत्र के प्रथम चरण में 7 महीने तक रहेंगे, इसलिए 15 मार्च से लेकर 17 अक्टूबर तक शनि शतभिषा नक्षत्र में ही रहेंगे. इसके अलावा शनि के कुंभ राथि में विचरण करने से 5 राशि के जातकों को काभी लाभ योग भी बन रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 2:25 PM IST

Shani Nakshtra Parivartan:15 मार्च को शनि, शतभिषा नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं, फिलहाल अभी वे कुंभ राशि में विचरण कर रहे है, जहां से 5 मार्च को शनि का उदय होगा और फिर वे यहां से शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. दरअसल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को मंदगामी ग्रह कहा गया है, यही वजह है कि शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश के बाद शनि यहां 7 महीने तक इसी नक्षत्र के पहले चरण में ही विचरण करेंगे. बता दें कि 15 मार्च से 17 अक्टूबर तक शनि शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में ही रहेंगे, जिसके स्वामी गुरु हैं. ऐसे में शनि का शतभिषा नक्षत्र में गोचर कन्या, वृश्चिक, मकर, मेष और मीन के लिए काफी लाभकारी रहेगा.

कन्या राशि: शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश से कन्या राशि के जातकों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि वे इन लोगों के लिए अच्छी ऊर्जा भेज रहे हैं. यात्रा के लिए आप अपने आदर्श स्थान(घर) से 1000 किलोमीटर की दूरी तक ही चुनें. आपको कोई छोटी मोटी आर्थिक परेशानी हो सकती है, लेकिन यह संभव है कि करियर में आप सफलताओं को पाएंगे. आपको इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं होगी. व्यायाम के साथ अधिक सुसंगत रहने का प्रयास करें. साथ ही अब आप इस समय में कुछ भावनाओं को स्वस्थ तरीके से संसोधित करना सीख सकते हैं.

वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि के वैवाहिक जातकों के लिए शतभिषा नक्षत्र अच्छा साबित हो सकता है, वहीं सिंगल लोगों के जीवन में भी पार्टनर की एंट्री हो सकती है, यात्रा के योग है. करियर में थोड़ा परेशानी आ सकती है, लेकिन अगर आप शिव मंदिर में जा कर भोले बाबा का अभिषेक करेंगे तो सब ठीक रहेगा.

मकर राशि:शनि का उदय होना मकर राशि वालों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा, हो सकता है आपकी शादी तय हो जाए या फिर आप काम के सिलसिले में विदेश घूम आएं. कुल मिलाकर शतभिषा नक्षत्र में मकर राशि वालों की किस्मत खुलने वाली है. इस समय आप पर धन के देवता कुबेर खुश रहेंगे, साथ ही आपके परिवार वालों से आपका रिश्ता और मजबूत होगा.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

मेष राशि:व्यापारियों के लिए शतभिषा नक्षत्र में शनि का गोचर बहुत फायदेमंद है, इस दौरान आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. अभी आपका समय अच्छा होने वाला है, हो सकता है करियर की चीजें अच्छी होने वाली हैं और आप इसे महसूस कर सकते हैं. भाग्य आपके साथ है, लेकिन आप सामाजिक परिस्थितियों में कुछ मध्यम भाग्य का अनुभव करेंगे. आपको सलाह दी जाती है कि अभी 1-2 हफ्ते शेयर बाजार में निवेश न करें.

मीन राशि:मीन राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर शुभ होने वाला है, क्योंकि आप अपने साथी के प्रति प्यार की सीमा पार करेंगे. आपको लगता है कि वे भी आपके बारे में ऐसा ही महसूस करते है तो आप एकदम सही है. इन सब के बीच जरूरी है कि संवाद करना और ईमानदार रहें, अपने वादों को ना तोड़ें और अपने साथी से बात करें. फिलहाल वाहन खरीदने के लिए अभी समय ठीक है.

Last Updated : Mar 5, 2023, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details