आगर मालवा।आगर जिले में पटेलवाड़ी क्षेत्र के एक 70 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित दिया है. साथ ही पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया. वहीं अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हो गई है.
आगर में 70 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र को किया गया सेनेटाइज - आगर मालवा न्यूज
आगर मालवा के पटेलवाड़ी क्षेत्र में 70 साल के बुजुर्ग कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. जिसके बाद कलेक्टर ने पूरे क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर सेनेटाइज करवाया है. साथ ही स्वास्थ्य अमले को क्षेत्र को लोगों की स्कैनिंग के आदेश दिए गए हैं.
जिला कलेक्टर ने कोरोना मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया है. जिसके बाद क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. कंटोनमेंट एरिया के लोगों को क्वारेंटाइन रहना होगा. कंटोनमेंट क्षेत्र के एक्जिट पाइंट पर स्वास्थ्य अमला क्षेत्र में सर्वे कर रहवासियों की स्कैनिंग करेगा.
कलेक्टर ने कंटेनमेंट एरिया की निगरानी के लिए एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे को प्रभारी अधिकारी बनाते हुए तीन सदस्यीय दल गठित किया है. जिसमें एसडीओपी ज्योति उमठ और नगरीय निकाय के सीएमओं सीएस जाट की नियुक्ति की है. साथ ही सीएमएचओ को कंटेनमेंट एरिया के लिए एक फिजिशियन, एक एपीडिमियोलिस्ट, पैथालॉजिस्ट, माइक्रोबायोलाजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन को रखते हुए विशेष आरआरटी और मेडीकल मोबाईल यूनिट के अन्तर्गत एक मेडीकल आफिसर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डाक्यूमेंटेषन स्टॉफ को शामिल कर गठन करने के निर्देश दिए हैं.