मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेवादल कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान पर जताया विरोध - नाथूराम गोडसे

आगर में सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान को लेकर सेवादल कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी कर प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन किया.

Sevadal Congress protests against disputed statement of Sadhvi Pragya Thakur
सेवादल कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान को लेकर जताया विरोध

By

Published : Nov 30, 2019, 3:38 PM IST

आगर। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान को लेकर सेवादल कांग्रेस ने शनिवार को तहसील चौराहे पर प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.

सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल सोलंकी ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई और उन्हीं के हत्यारे गोडसे को प्रज्ञा ठाकुर देशभक्त बताती है जो कि अपराध है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई होनी चाहिए.

पिछले दिनों साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान से काफी हंगामा मच गया था. वहीं बाद में संसद में अपने बयान को लेकर साध्वी ने माफी भी मांगी थी. हालांकि इस माफी से असंतुष्ट सेवादल कांग्रेस की जिला इकाई ने साध्वी का पुतला दहन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details